पुल नहीं है, इसलिए बच्चे उफनती नदी को पार कर जाते हैं स्कूल, मां-बाप बोले- हमेशा डर लगा रहता, कहीं कोई हादसा न हो जाए

छत्तीसगढ़ के गौरेला-पेंड्रा-मरवाही (GPM) जिले में आज भी कई गांव ऐसे हैं, जहां विकास नहीं पहुंच सका है। हालात ये हैं कि बच्चे अपना भविष्य संवारने उफनती नदी पार कर स्कूल जाते हैं। ग्रामीणों की माने तो गांव में पुल नहीं होने के कारण बच्चों को मजबूरी में नदी पार कर स्कूल जाना पड़ता है। इधर, बच्चों के मां-बाप का कहना है कि हमें इस समय यही डर लगा रहता है कि कहीं कोई बड़ा हादसा न हो जाए।

मामला मरवाही विधानसभा के ग्राम मडवाही का है। यहां बच्चे सिर पर बैग लेकर कपड़े उठाकर हथगड़ी नदी पार करते हैं। ग्रामीणों ने बताया कि हम कई बार प्रशासन से पुल बनाने की मांग कर चुके हैं। इसके बावजूद अब तक किसी ने ध्यान नहीं दिया है।