पूर्व गृहमंत्री ननकीराम कंवर पहुंचे बालको, हड़तालियों को दे रहे है समर्थन

कोरबा/ विभिन्न मांगों को लेकर आंदोलनरत बालकों के कर्मचारियों को पूर्व गृहमंत्री और रामपुर विधायक ननकीराम कंवर का भी समर्थन मिल रहा है। ननकीराम कंवर बालको पहुंच गए हैं । श्री कंवर ने पहले एलुमिना गेट पर बैठे कर्मचारियों से मुलाकात किया और फिर वह परसाभाटा मुख्य द्वार पहुंच गए । उन्हें अपने बीच पाकर कर्मचारियों में उत्साह का संचार हो गया है । उन्हें उम्मीद है कि अब उनके साथ बालको प्रबंधन को न्याय करना ही होगा ।