छत्तीसगढ़ के वरिष्ठ आदिवासी नेता पूर्व गृह मंत्री ननकी राम कंवर ने शराब घोटाला के तर्ज पर पशु औषधि घोटाला खरीदी में बड़ा भ्रष्टाचार उजागर करने के संबंध में पत्र लिखा है शिकायत पत्र पर संचालक पशु चिकित्सा विभाग ने संज्ञान लेते हुए जांच टीम गठित कर दिया है जांच टीम को एक सप्ताह के अंदर जांच रिपोर्ट प्रस्तुत करने के लिए निर्देश जारी किया गया है छत्तीसगढ़ प्रदेश मे पूर्ववर्ती कांग्रेस शासन काल से लेकर आज तक पशु चिकित्सा विभाग में राज्य व जिला स्तर पर पशुओं के उपचार मे उपयोग में आने वाले पशु औषधि की खरीदी के लिए सभी जिला के उपसंचालकों पशु चिकित्सा विभाग के माध्यम से पशु औषधि वैक्सीन, फिट सप्लीमेंट्री इत्यादि की खरीदी भंडार क्रय नियम के विपरीत किया गया है जिसमें 10% पशु औषधि की खरीदी होती है लेकिन फर्जी तरीके से 100% दवाई खरीदी का फर्जी भुगतान संबंधित डीलर को सांठ गांठ कर किया जाता है दवाई की खरीदी डीलरों के द्वारा नियम विरुद्ध तरीके से खरीदी किया जाता है कोई भी कार्यालय दवाई निर्माता कंपनी से दवा सप्लीमेंट्री खरीदी नहीं की जाती जिसमें अरबो रुपए का पशु औषधि खरीदी में घोटाला सामने आने की संभावना दिख रही है। ननकी राम कंवर ने मांग किया है कि पशु औषधि संबंधित निर्माता कंपनी से निविदा के आधार पर खरीदी की जाए जिससे भ्रष्टाचार पर लगाम लगाया जा सकता है और सत दवाई की खरीदी हो सके पशु औषधि के नाम से फर्जी बिल के आधार पर जिन दवाई डीलरों और संबंधित जिला व राज्य के अधिकारी कर्मचारी सहित समझ दोषियों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई करने की मांग की है।