कोरबा। पूर्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल ने पोला पर्व के अवसर पर कोरबावासियों को हार्दिक शुभकामनाएं और बधाई दी है। अपने संदेश में उन्होंने कहा कि यह लोक पर्व किसान भाइयों और बहनों द्वारा पशुधन के प्रति कृतज्ञता व्यक्त करने का प्रतीक है।
अग्रवाल ने कहा कि पोला-पिठोरा का यह पर्व कोरबा के हर घर-आंगन में खुशहाली, आनंद, धन-धान्य और सुख-समृद्धि लेकर आए। उन्होंने क्षेत्र के सभी नागरिकों के वैभव, ऐश्वर्य, उन्नति, स्वास्थ्य और दीर्घायु की भी मंगलकामना की।