रायपुर. मूणत मामले को लेकर छत्तीसगढ़ में सियासी बवंडर मचा हुआ है. पूर्व मंत्री राजेश मूणत ने गृह मंत्री पर पलटवार में मारपीट का वीडियो जारी किया है. गृह मंत्री को टैग करते हुए मूणत ने ट्वीट पर लिखा है कि मेरा कातिल ही, मेरा मुंसिफ है. क्या मेरे हक में फैसला देगा? सत्ताधीश आप, सरकार आपकी, पुलिस भी आपकी, गुंडे भी आपके. वीडियो में आप सुन सकते हैं कि मंत्री मूणत हाथ नहीं लगाना…, हाथ नहीं लगाना… कहते नजर आ रहे हैं.
मेरा कातिल ही , मेरा #मुंसिफ़ है !
क्या मेरे हक में फैसला देगा .??
सत्ताधीश आप , सरकार आपकी ,
पुलिस भी आपकी , गुंडे भी आपके !@tamradhwajsahu0 pic.twitter.com/xuN0riaO22— Rajesh munat (@RajeshMunat) February 7, 2022