
समारोह को सम्बोधित करते हुए सुश्री पाण्डेय ने सभी निर्वाचित जनप्रतिनिधियों को शुभकामनाएं देते हुए जनहित में कार्य करने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि आज सभी ने संवैधानिक प्रक्रिया का पालन करते हुए शपथ ग्रहण किया है। सभी जनप्रतिनिधि अपने कर्तव्यों का इमानदारी पूर्वक निर्वहन करें। पूर्व राज्य सभा सासंद ने कहा कि आमजनों ने प्रदेश के मुखिया श्री विष्णुदेव साय के कुशल नेतृत्व में हो रहे विकास कार्यो पर भरोसा जताया है। महापौर और उनकी पार्षदों की टीम अच्छा काम करते हुए शहर को साफ स्वच्छ और बेहतर सुविधायुक्त बनाने के लिए निष्ठापूर्वक जनहित में कार्य करेंगे। महापौर श्रीमती राजपूत ने कहा कि शहर की जनता ने उनपर विश्वास किया है, जिसपर पूरी तरह खरा उतरने का कार्य किया जाएगा। उन्होंने कहा कि निगम के महापौर के रूप में उनका हर कार्य जनता के हित मे किया जाएगा।