प्रदेश के स्कूलों की जिलावार शिक्षा रिपोर्ट जारी, यहां देखें पूरे जिलों की रैंक

भोपाल – मध्यप्रदेश के स्कूलों की जिलावार शिक्षा रिपोर्ट जारी हो गई है। जिसमें पहले स्थान पर जिला छतरपुर, दूसरे स्थान पर बालाघाट तीसरे स्थान पर छिंदवाडा तो वहीं राजधानी भोपाल 52 जिलों की रैकिंग में 51 पायदान पर है। वहीं इंदौर 42, जबलपुर 31, ग्वालियर 37 रैंक पर है। बच्चों के नामांकन, ठहराव, क्वालिटी एजुकेशन पर टीचर्स रैंक का व्यवसायिक विकास समेत, करीब 32 सूचकांकों पर भी नंबर स्कूल और शिक्षा सुधार के लिए हर तीन महिने में जारी होगी प्रदेश के जिलों की रैकिंग। यह रिपोर्ट 2022-2023 की पहली तिमाही में काम की रिपोर्ट हैं