
कोरबा . डायल 112 की टीम ने एक बार फिर से अपनी कर्तव्यनिष्ठा का परिचय देते हुए प्रसव पीड़ा से कराह रही महिला को अस्पताल में उपचार के लिए दाखिल कराया। मामला बांगो थाना क्षेत्र का है जहां ग्राम बेतालो में रहने वाली गर्भवति महिला यशोदा बाई की स्थिती काफी खराब थी। सूचना मिलने के बाद डायल 112 की टीम तत्काल मौके पर पहुंची। रास्ता खराब होने के कारण वाहन महिला की घर तक नहीं पहुंच सका,लिहाजा परिजनों और टीम की सहायता से उसे खाट में लिटाकर वाहन में लाया गया फिर उसे कटघोरा स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया जहां उसका उपचार जारी है।











