प्रिंसिपल के सामने छात्र ने नाबालिग को डंडे से खूब मारा, पिता भी साथ देता रहा

कोरबा जिले में एक स्टूडेंट की जमकर पिटाई कर दी गई। दूसरे छात्र ने स्कूल कैंपस के अंदर ही प्रिंसिपल के सामने उसे खूब मारा। मारपीट में आरोपी छात्र के पिता ने भी उसका साथ दिया और उसे रोका तक नहीं। मारपीट का वीडियो भी सामने आया है। मामला पाली थाना क्षेत्र का है। पुलिस ने इस मामले में आरोपी छात्र के खिलाफ केस दर्ज किया है।

जानकारी के मुताबिक, शनिवार को 12वीं का सप्लीमे्ंट्री एग्जाम था। इसी एग्जाम में पाली हाई स्कूल में दूसरे स्कूल के छात्र भी परीक्षा देने पहुंचे थे। बताया गया कि परीक्षा के दौरान आरोपी छात्र ने पीड़ित छात्र के पास एक ब्लूटूथ वाला हेडफोन देख लिया था। जिसकी शिकायत उसने टीचरों से की थी। शिकायत के बाद पीड़ित छात्र का ब्लूटूथ जब्त कर लिया गया था। इसी बात को लेकर परीक्षा के बाद झगड़ा होने लगा था। आरोपी का कहना था कि इसने नकल के लिए उस ब्लूटूथ को लगाया था।