रायगढ़ । तीन दिन पहले ससकोबा मांड नदी के पानी में मिली महिला की लाश की गुत्थी को पुलिस ने सुलझा लिया है। महिला की हत्या गला दबाकर की गई थी। इस मामले में महिला के प्रेमी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है।
दरअसल 18 दिसम्बर को नदी में तैरती महिला की लाश मिली थी। लाश मिलने के बाद मौके पर पुलिस की टीम पहुंची और जांच शुरू की गई। इस दौरान महिला की पीएम रिपोर्ट आने पर गला दबाकर हत्या करने की बात सामने आई, जिसके बाद मामले को गंभीरता से लेते हुए एसपी अभिषेक मीणा ने एएसपी लखन पटले को जांच कर आरोपी की गिरफ्तारी के आदेश दिए।
