
हरियाणा की फेमस डांसर सपना चौधरी ने आज खुद को कानून के हवाले कर दिया है। सपना ने उनके खिलाफ चल रहे एक पुराने केस में खुद को सरेंडर किया है। बता दें कि उन्हें अभी लखनऊ कोर्ट कस्टडी में हिरासत में ले लिया गया है। सपना के खिलाफ धोखाधड़ी का एक मामला दर्ज है। इसी मामले में उन पर अब कार्रवाई की गई है। चलिए सपना चौधरी के खिलाफ पुराना केस क्या है इस बारे में आपको विस्तार से बताते हैं।
बता दें कि 2018 में हुए धोखाधड़ी के एक मामले के चलते डांसर सपना चौधरी को कस्टडी में लिया गया। बता दें कि सपना ने इस मामले में सरेंडर किया है और सोमवार को वो चोरी-छिपे ACJM-5 शांतनु त्यागी के कोर्ट पहुंचीं जहां उनकी पेशी होनी थी। इसी केस को लेकर सपना के खिलाफ एक अरेस्ट वॉरन्ट भी था लेकिन कुछ देर में ही कोर्ट ने उस वॉरन्ट को वापस करने का आदेश जारी कर दिया है और सपना को कस्टडी से भी मुक्त कर दिया।
अगर आप सोच रहे हैं कि आखिर मामला क्या था जिसकी वजह से इतना कुछ हुआ तो आपको बता दें कि 13 अक्टूबर, 2018 को सपना चौधरी का एक शो आयोजित होना था जिसके लिए ऑनलाइन और ऑफलाइन, दोनों तरह से टिकट बेचे गए। इस शो का लोगों को बहुत इंतजार था लेकिन सपना वहां नहीं आईं और इसलिए लोगों ने पैसों की वापसी को लेकर आवाज उठाई। इसी को लेकर एक व्यक्ति फिरोज खान ने सपना चौधरी और पांच और लोगों के खिलाफ केस कर दिया था










