फ्लोरामेक्स ठगी मामला: ननकी राम कंवर ने राज्य सरकार पर लगाए गंभीर आरोप

कोरबा/रायपुर। छत्तीसगढ़ के पूर्व गृहमंत्री और भाजपा के वरिष्ठ आदिवासी नेता ननकी राम कंवर ने कोरबा जिले में महिलाओं से जुड़ी फ्लोरामेक्स ठगी मामले को लेकर राज्य सरकार पर गंभीर आरोप लगाए हैं। कंवर ने कहा कि फ्लोरामेक्स नामक कंपनी ने कोरबा जिले की करीब 40,000 महिलाओं से अरबों रुपये की ठगी की है। उन्होंने इस मामले की शिकायत केंद्रीय अनुसूचित जनजाति आयोग से की थी, जिस पर आयोग ने 1 जनवरी 2025 को राज्य के मुख्य सचिव को नोटिस जारी किया।

 

कंवर का आरोप है कि आयोग के निर्देश पर भेजी गई कलेक्टर की रिपोर्ट पूरी तरह भ्रामक और तथ्यहीन है, जिसे राज्य सरकार ने बिना जांच के आयोग को भेज दिया। उन्होंने कहा कि इससे न केवल पीड़ित महिलाओं को न्याय मिलने में बाधा आई है, बल्कि आदिवासी समाज का भरोसा भी टूट रहा है।

 

पूर्व मंत्री ने इस मामले की स्वतंत्र जांच और दोषियों पर सख्त कार्रवाई की मांग की है। साथ ही चेतावनी दी कि यदि न्याय नहीं मिला तो वे आंदोलन के लिए सड़कों पर उतरेंगे। फिलहाल आयोग की अगली कार्रवाई की प्रतीक्षा की जा रही

है।