रायगढ़, छत्तीसगढ़। जिले के जुट मिल थाना क्षेत्र अंतर्गत टिकरापारा मोहल्ले में बीती रात एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई, जहां घर में घुसकर एक मासूम बच्चे को चुराने की कोशिश की गई। गनीमत रही कि घरवालों की समय पर नींद खुल गई और उन्होंने मौके से एक आरोपी को पकड़ लिया।
घटना देर रात करीब 3 बजे की है, जब एक युवक चुपके से घर में घुसा और मासूम को उठाकर ले जाने लगा। तभी घर में मौजूद लोगों की नींद खुल गई और उन्होंने साहस दिखाते हुए आरोपी को धर दबोचा। सुबह होते ही आरोपी को पुलिस के हवाले कर दिया गया।
प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि आरोपी ओडिशा से आए दस लोगों के गिरोह का हिस्सा है, जो बच्चा चोरी करने के इरादे से रायगढ़ पहुंचे थे। फिलहाल जुट मिल थाना पुलिस मामले की विस्तृत जांच में जुटी है और अन्य आरोपियों की तलाश की जा रही है।