बच्चे के बाद दादी को ले गया तेंदुआ:​​​​​​​गरियाबंद में घर से 200 मीटर की दूरी पर मिला वृद्धा का क्षत-विक्षत शव

छत्तीसगढ़ के गरियाबंद में आदमखोर तेंदुए ने बुधवार देर शाम फिर हमला किया है। तेंदुआ एक बुजुर्ग महिला को उसके घर की बाड़ी से उठाकर ले गया। घर से करीब 200 मीटर दूर महिला का सिर और धड़ अलग-अलग मिले हैं। लोग महिला को ढूंढते हुए मौके पर पहुंचे तो तेंदुआ धड़ नोचकर खा रहा था। वह भीड़ को देख भाग निकला। तेंदुए ने करीब डेढ़ साल पहले इसी महिला के पोते को मार दिया था। घटना के बाद से लोगों में दहशत है।

जिला मुख्यालय से करीब 6 किमी दूर कुचेना गांव निवासी थनवारिन बाई (60) अपने घर की बाड़ी में थी। इसी दौरान शाम करीब 7.30 बजे तेंदुआ उसे उठाकर जंगल की ओर घसीट ले गया। थोड़ी देर बाद परिजन ने देखा तो थनवारिन नहीं दिखी। जमीन पर घसीटने के निशान देख परिजनों ने पुलिस और वन विभाग को सूचना दी। मौके पर पहुंची टीम ने तलाश शुरू की तो करीब 200 मीटर दूर महिला का सिर मिला।