बच्चों की वैक्सिन 3 जनवरी से, 15 से 18 साल तक के बच्चों को लगेगी वैक्सिन, पीएम मोदी ने किया आगाह…

रायपुर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश को संबोधित करते हुए आज कहा कि ओमिक्रॉन तेजी से बढ़ रहा है मगर इससे लोग भयभीत न हो और न ही उन्हें डराया जाए। इसकी बजाए लोग सतर्क रहें, मास्क पहने। उन्होंने कहा कि देश इसके लिए पूरी तरह तैयार है।

मोदी ने कहा कि 15 से 18 साल के बच्चों की वैक्सिन की शुरूआत 3 जनवरी से हो जाएगी।

 

उन्होंने कहा कि आज देश में 3 हजार से अधिक आक्सीजन प्लांट काम कर रहे हैं। पर्याप्त आईसोलेशन और आईसीयू का बंदोबस्त हो चुका है। 5 लाख आक्सीजन बेड हैं। एक लाख 40 हजार आईसीयू बेड हो गए हैं। राज्यों को जरूरी मदद दी जा रही है।

 

पीएम मोदी ने कहा, आज सावधान रहने की जरूरत है। जल्द ही डीएनए वैक्सिन शुरू की जाएगी।