रायपुर. छत्तीसगढ़ विधानसभा के बजट सत्र के तीसरे दिन डिप्टी सीएम अरुण साव अपने विभागों से जुड़े सवालों के जवाब दिए। कांकेर के गांवों में पानी की समस्या को लेकर नल कनेक्शन के सवाल से असंतुष्ट होकर कांग्रेस विधायकों ने सदन से वॉकआउट कर दिया।
साव ने जवाब दिया कि 355 गांवों में कनेक्शन दिया जा चुका है 84 गांवों में पानी आ रहा है। 7 गांव में कनेक्शन देना बचा है। जानकारी से असंतुष्ट होकर भूपेश बघेल सहित कांग्रेस विधायक बाहर निकल गए। प्रश्नकाल के दौरान मंत्री लखनलाल देवांगन ने भी विभागों से जुड़ी जानकारी दी। महंत ने पूछा- सरकार ने औद्योगिक नीति बनाई,राजनांदगांव के एक साल में 5 उद्योग बंद हो गए। ये वित्तीय कारणों से बंद होना बताया गया। इनको सहयोग क्यों नहीं दिया गया।