बड़ी खबर: कोरबा में 17 मई बढ़ाया गया लॉकडाउन, कोरोना के बढ़ते मामलों के कारण लिया फैसला-कुछ जरूरी सेवाओं को दी छूट..पढ़े आदेश की प्रति

कोरबा: अभी तक 05/05/2021 बुधवार रात 12:00 बजे तक ही बंद की घोषणा की गई थी पर स्थिति को मद्देनजर रखते हुए लॉकडाउन 17 मई बढ़ा दिया गया है। ये आदेश कोरबा जिला कलेक्टर ने हुई बैठक मेंं दिए।