बड़ी खबर: तेज रफ्तार कोयला ट्रेलर ने ली एक ही परिवार के तीन लोगों की जान, गांव में पसरा मातम

जांजगीर-चांपा ।जिले के बलौदा थाना क्षेत्र अंतर्गत बुड़गहन गांव से एक दर्दनाक हादसे की खबर सामने आई है। सोमवार को गांव के प्रसिद्ध डेहारीन दाई मंदिर के पास एक तेज रफ्तार कोयले से भरे ट्रेलर ने सड़क पार कर रहे एक ही परिवार के तीन लोगों को कुचल दिया। इस हृदयविदारक घटना में मौके पर ही तीनों की मौत हो गई।

हादसे में जान गंवाने वालों की पहचान रमेश बरेठ, उनकी पत्नी उर्मिला बरेठ और उनके 5 वर्षीय बेटे हर्ष बरेठ के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि यह परिवार किसी निजी कार्य से बाहर निकला था, जब यह भीषण हादसा हुआ।