
छत्तीसगढ़ के गरियाबंद जिले में एक सिरफिरे युवक की अजीब करतूत सामने आई है। यहां युवक ने लड़की को बदनाम करने फिल्मी स्टाइल का प्रयोग किया है। उसने वॉट्सऐप में लड़की की फोटो लगाकर लिखा ”आज मैं मरने जा रहा हूं, बेवफा सनम तुमने मुझे शादी करूंगी करके धोखा दिया है, मेरे जीवन को नरक में डाल दिया है”।
इस बात का पता जैसे ही उस युवती को चला तो उसने सीधे इस मामले की शिकायत थाने में दर्ज करा दी। जिसके बाद पुलिस ने युवक को लड़की को बदनाम करने के आरोप में शनिवार को गिरफ्तार किया है। मामला जिले के फिंगेश्वर थाना क्षेत्र का है।
पीड़िता ने पुलिस में की गई अपनी शिकायत में बताया है कि कमलनारायण उसे हमेशा घूरा करता था। वह जहां भी मिलता उसे घूरता था। फिर उसने किसी दिन फोटो भी खींच ली। उसे पता ही नहीं चला। लड़की ने बताया कि जैसे ही उसे वॉट्सऐप स्टेटस वाली बात पता चली तो उसने शिकायत की है। हमारे बीच कभी कोई ऐसी बात ही नहीं हुई थी।










