बदहाल सड़क के सुधार हेतु शिवसेना ने खोला मोर्चा


कोरबा नगर निगम क्षेत्रातर्गत रूमगरा से परसाभाटा चौक तक की बदहाल सड़क के बार-बार निवेदन करने के बाद भी बालकों प्रबंध तंत्र द्वारा उसकी मरम्मत के लिए कोई प्रयास नहीं किए जाने के पश्चात शिवसेना जिला प्रमुख रवि मैजरवार के आदेश पर जिला प्रमुख ओमप्रकाश श्रीवास जी के नेतृत्व में कोरबा विधानसभा प्रमुख रमेश श्रीवास ने बालको प्रबंधन पर को 7 दिवस के अंदर सड़क के मरम्मतीकरण हेतु आवेदन दिया है आवेदन पर कार्रवाई नहीं होने पर बालको संयंत्र में नियोजित समस्त भारी वाहनों को प्रवेश करने से रोक दिया जाएगा जिसकी समस्त जवाबदारी बालको के प्रबंध तंत्र की होगी। प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुए कोरबा जिला संगठन प्रमुख रवि श्रीवास ने बताया कि बालको से दर्री को जोड़ने वाली एकमात्र सड़क जो आम जनता की सुविधा हेतु निर्मित की गई थी उसका उपयोग बालको प्रबंधन ने अपने व्यवसायिक हित के लिए किया और भारी वाहनों के प्रवेश कराकर समस्त सड़क को क्षतिग्रस्त कर दिया हमाने पूर्व में भी दिए आवेदन पर बालकों ने कोई कार्यवाही नहीं की जिस पर मजबूर होकर आज हमें यह पत्र बालको प्रबंधन को देना पड़ा और अगर बालकों ने अभी भी हम स्थानीय लोगों के हितों की अनदेखी की तो शिवसेना अपने स्थानीय हितों की रक्षा के लिए सदैव खड़ी है और हक छीनना भी जानती है। उन्होंने कहा की आगे की कार्रवाई के लिए हमने बालकों को जो समय दिया है वह पर्याप्त है और इस मरम्मतीकरण के पश्चात वहां निर्मित होने वाले सड़क वहां चलने वाले वाहनों की क्षमता के अनुरूप ही निर्माण कराया जाएगा जिसके लिए हम प्रशासन को भी पत्र लिखेंगे।