कोरबा। बरपाली गांव में अंग्रेजी शराब दुकान और अहाता सेंटर को लेकर विवाद गंभीर हो गया है। अहाता सेंटर के संचालक राजेश शर्मा ने जिला आयुक्त से शिकायत करते हुए पड़ोसी कैला रात्रे पर अवैध शराब बिक्री का आरोप लगाया है।
राजेश का कहना है कि कैला रात्रे अपने घर और दुकान में अवैध रूप से शराब पिलाती हैं। जब राजेश ने उन्हें चेतावनी दी कि दुकान में केवल चखने के लिए शराब बेची जा सकती है, तो कैला ने इसे व्यक्तिगत विवाद बना लिया।
21 अगस्त को ग्रामसभा बुलाई गई, जिसमें सरपंच और पंचायत सदस्यों ने गांव से अंग्रेजी शराब दुकान हटाने का प्रस्ताव पारित किया। हालांकि, कैला रात्रे ने इस निर्णय को मानने से इनकार कर दिया।
राजेश के मुताबिक, कैला ने अपने परिचित प्रकाश दास महंत उर्फ पड़की को अहाता सेंटर में तोड़फोड़ और मारपीट के लिए भेजा। इस दौरान राजेश और उनके परिवार को चोटें आईं और उन्हें गालियां भी दी गईं।
इस मामले पर जिला आयुक्त ने कहा कि वे पूरे जिले को छोड़कर केवल एक मामले पर ध्यान नहीं दे सकतीं। वहीं, उरगा थाना प्रभारी राजेश तिवारी ने बताया कि दोनों पक्षों की शिकायत पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है। विवाद ने गांव में तनाव का माहौल पैदा कर दिया है।