बस स्टैंड के पीछे मिली लाश का खुलासा: शराब के पैसे को लेकर हुआ विवाद, टंगिया से हत्या करने वाला आरोपी गिरफ्तार

कोरबा। ढेंगुरडीह गांव में 65 वर्षीय नारद राठिया के बेटे रामकुमार राठिया की निर्मम हत्या ने पूरे क्षेत्र को झकझोर कर रख दिया है। घटना 3 जनवरी 2025 की शाम की है, जब रामकुमार को मुढूनारा निवासी झूल सिंह उर्फ भैरा अगरिया ने घर से बुलाकर ले गया और शराब पीने के लिए पैसे मांगने को लेकर विवाद के बाद उसकी टंगिया से हत्या कर दी।

हत्या की दर्दनाक घटना

पुलिस रिपोर्ट के अनुसार, झूल सिंह रामकुमार को बस स्टैंड के पास यात्री प्रतीक्षालय के पीछे ले गया। वहां दोनों के बीच शराब के पैसे को लेकर विवाद हुआ। इस विवाद ने ऐसा रूप लिया कि झूल सिंह ने अपने साथ लाए टंगिया से रामकुमार के गले पर वार कर दिया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। घटना के बाद आरोपी फरार हो गया, और रामकुमार का शव खून से लथपथ हालत में प्रतीक्षालय के पीछे पाया गया।