बांगो बांध से पानी छोड़ने के बाद भी बढ़ा रहा जलस्तर, 16 परिवारों को भेजा राहत केंद्र

हसदेव बांगो बांध के तीन गेट से दूसरे दिन भी शुक्रवार को 15 हजार क्यूसेक पानी छोड़ा जा रहा है। दर्री बराज के दो गेट से 18600 क्यूसेक पानी छोड़ रहे है। बांगो बांध से पानी छोड़ने के बाद भी जलस्तर कम नहीं हो रहा है। इससे पानी की मात्रा बढ़ाने की तैयारी भी है।

बारिश थमने से लोगों ने राहत की सांस ली है। 24 घंटे में 19.3 मिलीमीटर औसत बारिश दर्ज की गई, लेकिन सीतामढ़ी और मोतीसागरपारा के जिन 16 परिवारों के मकानों में पानी भर गया था, उन्हें सीएचसी में ठहराया है। पानी की मात्रा बढ़ाने पर फिर से घरों में घुसने की आशंका है। बांगो बांध का जलस्तर गुरुवार को 358.80 मीटर पहुंचने के बाद तीन गेट खोल कर पानी छोड़ना शुरू किया था। हाइडल पावर प्लांट से नौ हजार क्यूसेक पानी छोड़ा जा रहा है। इस तरह 25 हजार क्यूसेक पानी नदी में जा रहा है। इसके बाद भी शुक्रवार सुबह जलस्तर 359.10 मीटर पर पहुंच गया। दोपहर 3 बजे एक सेंटीमीटर की वृद्धि दर्ज की गई। बारिश थमने के बाद दर्री बराज में पानी की आवक कम हो गई। बांगो बांध से ही पानी आ रहा है। शाम को अधिकारी बांगो से 10 हजार क्यूसेक और पानी छोड़ने की आशंका को देखते हुए तैयारी करते रहे। राहत केंद्र में रुके परिवारों को प्रशासन की ओर से भोजन की व्यवस्था भी की जा रही है।