कोरबा: बरसात के शुरू होने से पहले निगम द्वारा नालों की सफाई को लेकर जो दावे किए जा रहे थे, वह दावे गलत साबित हो रहे हैं। यह हम नहीं कोरबा की जनता बोल रही है जो बारिश के सीजन में नाली के जाम हो जाने के कारण काफी परेशान है। नाली के जाम होने के कारण गंदा पानी घरों में एवं दुकानों में प्रवेश कर रहा है। इस विषय को लेकर समाजसेवी केदारनाथ अग्रवाल ने बार-बार निगम आकृष्ट कराया था बावजूद संबंधित लोगों की कानों में जूं नहीं रेंगी। जिसका खामियाजा आज आम नागरिक को भुगतना पड़ रहा है। निगम के संबंधित लोगों से आग्रह किया है कि वे इस मामले में ध्यान दें और हमारी समस्या का समाधान करें।