knn24news/ बालको मैं पदस्थ कर्मी भानुप्रकाश अवस्थी 39 साल का निधन हो गया बताया जा रहा है कि प्लांट में ड्यूटी के दौरान अचानक तबीयत खराब हुई जिससे भानु प्रताप को बालको हॉस्पिटल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया मौत का कारण ह्रदय घात होना बताया जा रहा है भानुप्रताप की एक 7 साल की एक पुत्री और अपने पत्नी को छोड गए उनका अंतिम संस्कार बालकों के मुक्तिधाम में किया गया भानु प्रताप के निधन से बालकों प्रबंधन में शोक की लहर है वही बालकों के ठेका श्रमिक व कर्मचारियों द्वारा अनुकंपा नियुक्ति की मांग की गई है!