बालको प्रबंधन की मनमानी जग जाहिर है। बावजूद कार्रवाई के आभाव में बालको के हौंसले बुलंद है। इन सब के बीच कई बार आम लोगों द्वारा बालको की मनमानी के खिलाफ आवाज उठाई जाती है। लेकिन कुंभकरणीय नींद में सो रहा प्रशासन कोई कार्रवाई नहीं करता। जिला-कोरबा के ग्राम रिसदी में खाली पड़ी जमीन पर बालको के ब्लैक स्मित कंपनी द्वारा राखड़ फेंका जा रहा है। जिससे वहां रहने वाले ग्रामीणों को परेशानी हो रही है। कोरबा का पर्यावरण संरक्षण मंडल वैसे भी इन सब शिकायतों पर ध्यान नहीं देता। केवल औपचारिकता ही निभाता है । ये सभी कार्य देबु प्लांट की अधिग्रहित भूमि में हो रहा, लेकिन संबंधित विभाग का ध्यान इस नहीं जा रहा हे। छत्तीसगढिया क्रांति सेना ने इन सब मुद्दो को फिर उठाया, और समुचित कार्रवाई नहीे होने की स्थिती में उग्र आंदोलन की चेतावनी दी है।