स्व संध्या शर्मा जी डयूटी के लिए रजगामार जा रही थी। बालको से आ रही तेज रफ्तार हाइवा को साइड देने के लिए मैडम ने पुल पर गाड़ी खड़ा कर साइड दिया ।पुल में रेलिंग न होने के कारण अनियंत्रित होके नीचे गिर गई। इस हादसे का पूरा ज़िमेदार बालको और P.W.D है ।जिन्होंने पिछले 10 साल से इसका मरम्मत नही कराया। जन संगठन की टीम आज शाम को उनको श्रद्धांजलि अर्पित करेगा साथ ही कोरबा के जर्जर सड़क पर चर्चा होगी हम अपील करते हैं आप सभी ज्यादा से ज्यादा संख्या में इस मुहिम में शामिल हो।ताकि इस तरह की अप्रिय घटना फिर किसी के साथ न हो।
