बालको प्रबंधन की लापरवाही से बालको संयंत्र में हुआ एक बड़ा हादसा

कोरबा- बालको नगर स्थित भारत ऐलुमिनियम कं.लि. के स्मेल्टर संयंत्र पोर्टरूम लाइन-2 में पोर्ट ब्लास्ट होने से 4-5 मजदूरों की जलने से हालत बहुत खराब है बालको प्रबंधन द्वारा लगातार बहार से नए नए युवको को ला कर संयंत्र में खतरनाक काम कराया जा रहा है जिसमे पल पल जान का जोखिम बना रहता है

 

मिली जानकारी के अनुसार घायलों को जिला चिकित्सालय व एनकेएच में चिकित्सा के लिए भर्ती कराया गया है लेकिन सूत्र बताते है की यहां अब तक कोई घायल नही पहुंचा है यही नहीं बालको प्रबन्धन द्वारा मामले को दबाने का भी प्रयास किया जा रहा है।