बालको प्रबंधन अपने संयंत्र में आवागमन करने वाली गाड़ियों की स्पीड नियंत्रित करने हेतु कठोर कदम उठाएं एवं उन्हें जहां तहां सड़कों पर खड़ी करें करने के बजाय उनके लिए पार्किंग की व्यवस्था करें ताकि लोगों को सड़कों पर चलने में परेशानी का सामना ना करना पड़े।बालको संयंत्र में आवागमन करने वाली गाड़ियां इस स्पीड से चलती है मानो छोटी सी गलती होने पर लोगों के चिथड़े उड़ जाए बालको प्रबंधन इन गाड़ियों को सख्त आदेश दें कि इस क्षेत्र में घुसते ही उनकी स्पीड 20 किलोमीटर प्रति घंटा से अधिक ना हो जगह जगह पर बोर्ड लिखकर लगाएं एवं चालकों को आगाह करें कि इससे अधिक पाया जाने पर उन्हें संयंत्र के अंदर एंट्री नहीं दी जाएगी।बालको प्रबंधन राखड डैम से राखड़ लेकर आवागमन करने वाली गाड़ियों को सख्त आदेशित करें कि उनके राठौड़ सड़कों पर ना गिरे एवं उन्हें प्रॉपर तरीके से ढक कर ले जाया जाए।बालको प्रबंधन डैम से चल रही राखड परिवहन की गाड़ियों को आवश्यकता से अधिक लोडिंग की परमिशन ना दें क्योंकि यह नियम के विरुद्ध भी है एवं आप ना तो सड़कों की मरम्मत करते हैं नाही निर्माण सिर्फ खराब करना आपको आता है इसलिए लिमिट से अधिक लोडिंग को तत्काल बंद करवाया जाए।
