भारत एल्युमिनियम कंपनी संयंत्र के प्रबंधक सामाजिक विकास के तहत किए गए स्थानीय एवं सामाजिक विकास की जानकारी उपलब्ध कराएं जो कि उन्होंने पिछले 20 वर्षों में किया है।1) सीएसआर के द्वारा प्रबंधन में क्षेत्रीय विकास हेतु क्या-क्या कार्य किए एवं कितने खर्च किए उसकी जानकारी उपलब्ध कराएं।2) बालको प्रबंधन ने सीएसआर के माध्यम से किस साल में कितना खर्च किया एवं किस कार्यों पर खर्च किया उसकी जानकारी दें।3) बालको प्रबंधन सीएसआर के माध्यम से स्थानीय लोगों एवं समीप स्थित गांव के निवासियों हेतु निशुल्क वैक्सीनेशन की व्यवस्था करवाएगी या नहीं उसकी जानकारी दें।4) बालको प्रबंधन सीएसआर के माध्यम से बालको स्थित समस्त वार्डों में बच्चों के खेलने हेतु पार्क एवं बुजुर्गों हेतु सियान सदन बना कर दे।5) बालको प्रबंधन सीएसआर के माध्यम से गोद लिए गए गांवों में उपयुक्त मेडिकल सुविधा उपलब्ध कराएं ताकि इमरजेंसी के वक्त उन्हें परेशान ना होना पड़े एवं 24 घंटे उन गांवों में डॉक्टर की उपलब्धता सुनिश्चित कराएं।6) बालको प्रबंधन जो कि परसाभाटा में स्वास्थ्य केंद्र चला रही है जिसमें सिर्फ 2 घंटे डॉक्टर की उपलब्धता होती है उसे बढ़ाकर 24 घंटे करें एवं सभी परिवार प्रकार की दवाइयां उपलब्ध कराएं ताकि स्थानीय लोगों को परेशानी ना हो।7) बालको प्रबंधन सीएसआर के माध्यम से अभी इस कोरोना महामारी से प्रभावित हुए परिवारों की जानकारी पार्षदों के माध्यम से उपलब्ध कर उनकी मदद करें ना कि सिर्फ नोज मास्क एवं सैनिटाइजर देकर अपनी जिम्मेदारियों से बरी हो जाए।क्योंकि नोज मास्क एवं सैनिटाइजर तो वायरस से बचने का तरीका जरूर है परंतु महामारी से उत्पन्न हुई आर्थिक एवं दयनीय स्थिति से अभी निपटने की आवश्यकता है।अतः बालको प्रबंधन सीएसआर के माध्यम से इस ओर आवश्यक कार्य करे।8) बालको प्रबंधन सीएसआर के माध्यम से संयंत्र के समीप स्थित सभी वार्डों में महिलाओ हेतु आय के सोर्स उत्पन्न करने हेतु छोटे-छोटे उद्योगों की व्यवस्था कराएं ताकि ग्रहणी महिलाएं भी इनमें पार्ट टाइम काम कर अपने पारिवारिक स्थिति को सुधार सकें।