बालको प्रशासन नगर के लोगो की एक जिंदगी से लगातार खेलते हुए जहां एक ओर अपनी उन्नति और सहयोग के लिए बालको प्रशासन अपने आपको पेश करता है वही उसका यह कारनामा इन सब दावों को खोखला साबित करता है।
एक ओर जिंदगी तो दूसरी तरफ बीमारियो से ग्रशित होकर मरने को तैयार करता है ये बालको प्रशासन अपने आस पास की बस्ती को हटाने के लिए अपने प्लांट से निकलने वाली राख को बस्ती पास ही डम कर उन्हे दुनिया भर की बीमारी से पीड़ित कर उन्हे मौत के मुंह में धकेल रहा है इस काम में बीना शासन प्रशासन के मिली भगत के हो ही नहीं सकता यह सब खेल पर्यावरण विभाग के संरक्षण में कहे तो कोई गलत बात नही होगी उनकी मनमानी इसी से पता चलता है कि बिना कोई शिकायत के कोई कार्यवाही नहीं करना चाहते और अगर कोई व्यक्ति शिकायत करता भी है तो सिर्फ बालको प्रशासन को चेतावनी या नोटिस दे कर खाना पूर्ति की जाती है कार्यवाही कुछ हो तो माने।।।।