बालको में मिली अज्ञात लाश,ठंड से मौत की आशंका

कोरबा– बालको थाना अंतर्गत जामबहार पंचायत रोगबहरी दोन्द्रोंरो झोरकी के पास अज्ञता लाश मिलने की जानकारी मिली है,अब तक मृतक की शिनाख्त नही हो पाई है।

लाश के समीप जंगल की कटाई हुई जलाऊ लकड़ियों का गट्ठा मौजूद है इससे अंदाज लगाया जा सकता है कि मृतक लकडलिया लेने जंगल गया होगा जहां ठंड से उसकी मौत हो गयी मृतक अर्ध नग्न अवस्था मे पड़ा है ।