कोरबा. बालको रूमगढ़ा मुख्य मार्ग एक बार फिर खून से लाल हो गया। बालको थाना अंतर्गत रूमगढ़ा मुख्य मार्ग पर तेज रफ्तार हाईवा चालक ने एक बाइक सवार को अपनी चपेट में ले लिया। दुर्घटना इतनी जोरदार थी कि बाइक चालक की मौके पर ही मौत हो गई वहीं बाइक पर सवार बेटी को मामूली चोट है और बेटा पूरी तरह से सुरक्षित है बस्ती के लोगों ने दौड़ाकर दर्री डैम के पास हाइवा को पकड़ा चालक मौके से फरार हो गया। इस घटना से गुस्साए बस्ती के लोगों ने सड़क जाम कर विरोध प्रदर्शन करने लगे। घटना की जानकारी मिलते ही कोरबा sdm और बालको पुलिस मौके पर पहुंची और लोगों को समझाइश देने के साथ ही उनके आक्रोश को शांत करने में जुट गई। मृतक के परिजनों को तत्काल शासन के द्वारा प्रदान की जाने वाली सहायता राशि प्रदान की गई। कोरबा एसडीएम सुनील नायक ने कहा कि सभी वैधानिक कार्रवाई की जाएगी परिवार वालों को सहायता प्रदान किया जाएगा। साथ ही सड़क को लेकर जो शिकायतें सामने आई है उससे शासन को अवगत कराया जाएगा। जिसके बाद पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भिजवाया और जाम को खुलवाया।












