बालको संयंत्र द्वारा निर्मित अमर सिंह होटल के समीप अत्यधिक हाइट वाली बाउंड्री, बढ़ी दुर्घटना के आशंका, कहा शाहजद अहमद खान ने 

कोरबा।भारत अल्युमिनियम कंपनी अंडर वेदांता ग्रुप द्वारा निर्मित बाउंड्री वाल जिसकी हाइट करीब 70-80 फिट होगी जिस की स्थिति जर्जर हो चुकी है एवं अंदर की ओर से मिट्टी का दबाव भी होने के कारण वह दीवार दिन प्रतिदिन और भी जर्जर होता चला जा रहा है।
जोकि किसी भी दिन अचानक से ढह सकता है जैसे कि बारिश के दिनों में बालको संयंत्र की कई जगह की बाउंड्री वॉल अक्सर ढहती रहती है जबकि वह एक उचित हाईट के होते हैं एवं उन पर किसी प्रकार के दबाव भी नहीं रहते।

परंतु यह बाउंड्री वाल जो कि अमर सिंह होटल के समीप है जिसकी स्थिति अत्यंत जर्जर हो चुकी है जो कभी भी धराशाई हो सकता है एवं बहुत बड़े दुर्घटना का कारण बन सकता है क्योंकि उसके बगल से ही कोरबा को जाने वाली मुख्य मार्ग है जिससे हर वक्त लोगों का आना जाना लगा रहता है।