बलरामपुर। एकलव्य आवासीय स्कूल से एक बड़ी खबर आ रही है…दो यहां छात्राओं को कोरोना पॉजिटिव रिपोर्ट आने के बाद स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया है। जिला प्रशासन ने तुरंत हरकत में आते हुए स्कूल बंद करा दिया है।
डीईओ आफिस के अधिकारियों ने बताया, 2 छात्राओं की रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद एहतियात के तौर पर 165 स्टूडेंट्स का भी आरटीपीसीआर टेस्ट कराया गया। बताते हैं, दोनों ही छात्राओं की तबीयत पिछले दिनों खराब थी। उन्हें अस्पताल ले जाया गया। अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद दोनों का एंटीजन टेस्ट किया गया। जिसमें दोनों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है।
