बिजली बिल के नाम पर लूट और सुविधा के नाम पर शून्यः ज्ञापन सौंप अधीक्षण अभियंता से की बिजली व्यवस्था सुधारने की मांग

कोरबा 20 जुलाई। भिलाई बाजार-हरदी बाजार क्षेत्र में व्याप्त विद्युत संकट के खिलाफ छत्तीसगढ़ किसान सभा ने मोर्चा खोल दिया है। इस संबंध में आज किसान सभा नेताओं ने कोरबा जिले के अधीक्षण अभियंता के नाम एक ज्ञापन कनिष्ठ अभियंता कल्याणी वर्मा को सौंपा तथा विद्युत संकट को दूर करने नए ट्रांसफार्मर लगानेए जर्जर तार लाइनों तथा टूटे खंभों को बदलने, एबी स्विच व डीपी को बदलने तथा मेंटेनेंस गाड़ियों व स्टॉफ की कमी को दूर करने की मांग की।उल्लेखनीय है कि विद्युत विभाग के हरदीबाजार वितरण केंद्र के अंतर्गत भिलाई बाजार, रलिया, कटसिरा, उमेदीभाठा, मूढाली, केसला, पंडरी पानी, अखरा पाली, छुईहापारा, गंगदेई, पखनापारा, नवा पारा, भलपहरी, छिंदपुर, मौहाडीह, दर्री सहित अनेकों गांव आते हैं। ये गांव लचर व्यवस्था तथा रखरखाव में लापरवाही से विद्युत संकट से जूझ रहे हैं, जबकि मेंटेनेन्स के नाम पर करोड़ों रुपयों का खर्च कागजों में दिखाया जा रहा है। किसान सभा के जिला सचिव प्रशांत झा ने आरोप लगाया है कि गरीबों का बिजली बिल माफ करने के बजाएखर्च कागजों में दिखाया जा रहा है। किसान सभा के जिला सचिव प्रशांत झा ने आरोप लगाया है कि गरीबों का बिजली बिल माफ करने के बजाए कोरोना काल में भी छत्तीसगढ़ सरकार उन्हें मनमाने तरीके से एकमुश्त बिजली बिल भेजकर लूटने का काम कर रही है, जबकि सुविधाओं के नाम पर शून्य बटा सन्नाटा है। ज्ञापन सौंपने वालों में जवाहर सिंह कंवर, प्रशांत झा, दीपक साहू, बग्गू सिंह राजपूत, सुरज खूंटे, प्रकाश भारद्वाज, त्रिवेंद्र पाटले, प्रशांत जायसवाल आदि किसान सभा नेता शामिल थे