बिलासपुर। मंगलवार शाम करीब 4 बजे गेवरा रोड–बिलासपुर मेमू ट्रेन और मालगाड़ी के बीच हुई भीषण दुर्घटना के दौरान एक लगभग 3 वर्षीय बच्चा गंभीर रूप से घायल हो गया। यह हादसा गतौरा स्टेशन के पास हुआ, जहां बच्चा ट्रेन की चपेट में आ गया।
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, हादसे के तुरंत बाद स्थानीय लोग और रेलवे पुलिस मौके पर पहुंचे और बच्चे को रेलवे चिकित्सालय कोरबा में भर्ती कराया गया। डॉक्टरों ने बताया कि बच्चे के सिर पर चोटें आई हैं, हालांकि फिलहाल उसकी हालत स्थिर बताई जा रही है।
हादसे के बाद सबसे बड़ी चिंता इस बात की है कि बच्चे के माता-पिता या परिजनों का अब तक कोई पता नहीं चल पाया है। बच्चा सदमे में है और अपना नाम-पता बताने की स्थिति में नहीं है।
रेलवे चिकित्सालय प्रबंधन एवं जीआरपी गतौरा ने नागरिकों से अपील की है कि यदि किसी को इस बच्चे के बारे में कोई जानकारी हो, या यह बच्चा किसी लापता बच्चे से मेल खाता हो, तो वे तत्काल रेलवे चिकित्सालय कोरबा या जीआरपी थाना गतौरा से संपर्क करें।
इस बीच प्रशासन ने बच्चे के परिजनों की खोज शुरू कर दी है और आसपास के थानों को भी सूचना भेजी गई है। रेलवे पुलिस ने कहा है कि बच्चे की पहचान और परिजनों की तलाश में हरसंभव प्रयास किए जा रहे हैं।











