बिलासपुर में तेज रफ्तार कार से भीषण हादसा, युवक-युवती की मौत

बिलासपुर। जिले में एक बार फिर तेज रफ्तार का कहर देखने को मिला है। सरकंडा थाना क्षेत्र के नूतन चौक के पास गुरुवार देर रात एक कार अनियंत्रित होकर सड़क की दूसरी ओर चली गई और सामने से आ रही मुरुम लोड हाइवा से टकरा गई। इस भीषण हादसे में कार सवार युवक और युवती की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे में कार पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, जांजगीर जिले के रहने वाले चार दोस्त टाटा नेक्सॉन कार में सवार होकर शराब पार्टी के बाद घूमने निकले थे। जैसे ही कार नूतन चौक के पास पहुंची, चालक ने नियंत्रण खो दिया। तेज रफ्तार में ब्रेक लगाते समय कार का पिछला चक्का फिसल गया, जिससे वाहन मुड़कर सड़क की दूसरी दिशा में चला गया और हाइवा से टकरा गया।

हादसे में मृतकों की पहचान हिमांशु राठौर और अंशु चंद्रा के रूप में हुई है। वहीं, कार में सवार अन्य दो लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं, जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

घटना का लाइव सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है, जिसमें हादसे की भयावहता स्पष्ट दिखाई दे रही है। हादसे के बाद सरकंडा थाना पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा और मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

पुलिस के अनुसार, हादसे की मुख्य वजह तेज रफ्तार और शराब सेवन के बाद गाड़ी चलाना है। पुलिस ने एक बार फिर जनता से अपील की है कि सड़क पर वाहन चलाते समय सुरक्षा नियमों का पालन करें और शराब पीकर ड्राइविंग न करें।