बिलासपुर रेल मंडल को नया DRM, राकेश रंजन की नियुक्ति, कोरबा–बिलासपुर ट्रेन हादसे के बाद खोईवाल हटे, मृतकों की संख्या 14 पहुंची

राकेश रंजन बने बिलासपुर रेल मंडल के नए DRM। - Dainik Bhaskarबिलासपुर। दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के बिलासपुर रेल मंडल में हुए कोरबा–बिलासपुर मेमू ट्रेन हादसे के बाद प्रशासनिक बदलाव किया गया है। रेलवे बोर्ड ने पूर्व मध्य रेलवे के वरिष्ठ अधिकारी राकेश रंजन को बिलासपुर रेल मंडल का नया डिविजनल रेलवे मैनेजर (DRM) नियुक्त किया है। यह आदेश 18 दिसंबर 2025 को जारी किया गया।

हादसे के बाद बदला DRM
कोरबा–बिलासपुर मेमू ट्रेन हादसे की सीआरएस रिपोर्ट सामने आने के बाद तत्कालीन डीआरएम राजमल खोईवाल को पद से हटा दिया गया था। उनकी जगह पहले पश्चिम रेलवे के वरिष्ठ अधिकारी उमेश कुमार को डीआरएम बनाने का आदेश हुआ था, लेकिन उन्होंने पारिवारिक कारणों से पदभार लेने से इनकार कर दिया।

उमेश कुमार ने क्यों ठुकराया पदभार
उमेश कुमार ने रेलवे बोर्ड को पत्र लिखकर बताया कि उनके बेटे की पढ़ाई (10वीं कक्षा) और प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के चलते परिवार का स्थानांतरण इस समय संभव नहीं है। साथ ही उनकी पत्नी भी कार्यरत हैं। इन कारणों से रेलवे बोर्ड ने उनकी नियुक्ति आदेश को निरस्त कर दिया।

अब राकेश रंजन संभालेंगे जिम्मेदारी
रेलवे बोर्ड के नए आदेश के तहत राकेश रंजन, जो वर्तमान में पूर्व मध्य रेलवे में एनएफ-एचएजी स्तर के आईआरएसएसई अधिकारी हैं, अब बिलासपुर मंडल की कमान संभालेंगे। संबंधित जोनल रेलवे को पदभार ग्रहण की तिथि की जानकारी बोर्ड को भेजने के निर्देश दिए गए हैं।

हादसे में एक और मौत, आंकड़ा 14 पहुंचा
उधर, 4 नवंबर को हुए कोरबा–बिलासपुर रेल हादसे में एक और घायल ने दम तोड़ दिया है। अरपा एलीट हॉस्पिटल में भर्ती तुलाराम अग्रवाल की इलाज के दौरान मौत हो गई। इसके साथ ही हादसे में मरने वालों की संख्या 14 हो गई है। हादसे में कुल 19 लोग घायल हुए थे