बीजापुर, 25 जुलाई 2025 – नक्सल प्रभावित बीजापुर जिले से मानवता को प्रेरित करने वाली एक खबर सामने आई है। तेलंगाना सीमा से लगे कर्रेगुट्टा गांव के पटेल पारा में अचानक बीमार पड़े एक ग्रामीण की मदद कर सुरक्षा बलों के जवानों ने न केवल इंसानियत का फर्ज निभाया बल्कि एक जिंदगी भी बचाई।
बीमारी की सूचना मिलते ही सक्रिय हुए जवान
जानकारी के अनुसार, पटेल पारा का एक ग्रामीण अचानक गंभीर रूप से बीमार हो गया। उसकी हालत बिगड़ती देख परिजन और गांववाले बेहद घबरा गए। गांव की दुर्गम स्थिति और स्वास्थ्य सेवाओं की कमी के बीच स्थानीय ग्रामीणों ने नजदीकी सुरक्षा बल के जवानों से मदद की गुहार लगाई।
ट्रैक्टर के जरिए कैम्प तक पहुंचाया गया
सूचना मिलते ही जवान तुरंत मौके पर पहुंचे और बिना समय गंवाए मरीज को चारपहिया वाहन में बैठाकर ट्रैक्टर के सहारे कठिन और ऊबड़-खाबड़ रास्तों को पार करते हुए अपने सुरक्षा कैम्प तक पहुंचाया, जहां उसे तुरंत प्राथमिक चिकित्सा उपलब्ध कराई गई।