बीजापुर, 17 सितंबर 2025। जिले के दक्षिण-पश्चिमी क्षेत्र में सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच दोपहर को मुठभेड़ हुई। डीआरजी, एसटीएफ और कोबरा जवानों के संयुक्त ऑपरेशन में दो माओवादी मारे गए। मौके से एक 303 रायफल और एक बीजीएल लांचर बरामद किया गया।
बीजापुर एसपी जितेंद्र कुमार यादव ने बताया कि सुरक्षाबल इलाके में सर्च ऑपरेशन के दौरान अचानक नक्सलियों ने फायरिंग शुरू की। जवाबी कार्रवाई में दोनों माओवादी ढेर हो गए। ऑपरेशन के बाद जवान पूरे क्षेत्र में तलाशी अभियान चला रहे हैं ताकि बाकी नक्सली भी पकड़ में आएं।
एसपी ने नागरिकों से अपील की है कि वे सुरक्षा बलों का सहयोग करें और संदिग्ध गतिविधियों की सूचना तुरंत दें।