नई दिल्ली: पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) ने बुधवार को कांग्रेस प्रमुख सोनिया गांधी (Sonia Gandhi) के साथ दिल्ली में मुलाकात की. इसी वर्ष अप्रैल-मई में दोनों पार्टियों के बंगाल विधानसभा चुनाव में एक दूसरे के खिलाफ लड़ने के बाद दोनों नेताओं की यह पहली भेंट थी. वर्ष 2024 के आम चुनाव के बीजेपी के खिलाफ विपक्ष को एकजुट करने की कोशिशों के मद्देनजर इस बैठक को अहम माना जा रहा है. मुलाकात के बाद ममता ने कहा कि बीजेपी को हराने के लिए विपक्ष का एकजुट होना आज के समय की जरूरत है. गौरतलब है बंगाल की सीएम ममता बनर्जी पांच दिन की दिल्ली यात्रा पर हैं. अपनी इस यात्रा के अंतर्गत उन्होंने मंगलवार को वरिष्ठ कांग्रेस नेता कमलनाथ और आनंद शर्मा से भेंट की थी.
करीब 45 मिनट तक चली इस मुलाकात के बाद ‘ममता दीदी’ ने कहा, ‘यह अच्छी बैठक थी, पॉजिटिव बैठक. बीजेपी को हराने के लिए सभी को साथ आने की जरूरत है. सभी को मिलकर काम करना होगा. ‘बेहद कठिन माने जा रहे पश्चिम बंगाल के विधानसभा चुनाव में अपनी पार्टी, तृणमूल कांग्रेस को बंपर जीत दिलाने के बाद ममता बनर्जी, अगले आम चुनाव में बीजेपी के खिलाफ विपक्ष को एकजुट करने के प्रयासों में अहम शख्सियत बनकर सामने आई हैं.
