बीमारी से परेशान रिटायर्ड सीएसईबी कर्मी ने लगाई दर्री डेम में छलांग, हुई मौत, जांच में जुटी पुलिस

knn24.com/ सीएसईबी के रिटायर्ड चीफ केमिस्ट ने दर्री डेम में छलांक लगाकर खुदकुषी कर ली। मामला दर्री थाना क्षेत्र का है मृतक डाॅ अभय श्रीवास्तव किसी बीमारी से पीड़ित थे और इसी को आत्महत्या की वजह मानी जा रही है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।मंगलवार की दोपहर उनके द्वारा यह आत्मघाती कदम उठाया गया डाॅण्अभय श्रीवास्तव सीएसईबी पष्चिम अस्पताल में चीफ केमिस्ट के पद पर पदस्थ रह चुके हैं और वर्तमान में रिटायर होकर दर्री स्थित मकान में रहते थे। अभय श्रीवास्तव द्वार किन कारणों से खुदकुषी की है इस बात का पता नहीं चल सका है।