कोरबा।घटना सीएसईबी पुलिस सहायता केंद्र के अंतर्गत आने वाले बुधवारी सब्जी बाजार की है। शुक्रवार को रात लगभग 10 बजे यहां वीआईपी मार्ग की ओर सड़क से लगे पचरा में सब्जी विक्रेता दिल बाई दुकान को बढ़ा रही थी। इस दौरान वह अपने बेटे के आने का इंतजार भी कर रही थी कि यहां एक युवक पहुंचा और दुकान बढ़ाने में मदद की बात कहने लगा।












