बृहस्पत सिंह के आचरण पर भाजपा ने उठाए सवाल, विस अध्यक्ष से की पद से बर्खास्त करने की मांग…

रायपुर। कांग्रेस विधायक बृहस्पत सिंह की डिप्टी कलेक्टर के साथ गाली-गलौच से भरी बातचीत के कथित ऑडियो के वायरल होने के बाद भाजपा ने कार्रवाई की मांग की है. भाजपा विधायक नारायण चंदेल और सौरभ सिंह ने विधानसभा अध्यक्ष चरणदास महंत से मामले में संज्ञान लेकर कांग्रेस विधायक को पद से बर्ख़ास्त करने की मांग की है. वहीं पूर्व मंत्री बृजमोहन अग्रवाल कहा कि कांग्रेस का चरित्र अब सब लोगों के सामने आ रहा है

बृहस्पत सिंह के कहा कि संसद में कांग्रेस की महिला सांसदों के असंसदीय आचरण पर झूठ परोसकर संसदीय आचरण की दुहाई देने वाली कांग्रेस के जनप्रतिनिधि कैसा आचरण करते हैे, वायरल ऑडियो से साफ़ हो गया है. कांग्रेस विधायक के इस घोर असभ्यतापूर्ण आचरण ने जनप्रतिनिधित्व की गरिमा और प्रशासनिक मर्यादा को लहूलुहान किया है.

उन्होंने कहा कि ये वही कांग्रेस विधायक हैं, जिन्होंने हाल ही प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव पर अपनी हत्या कराने का आरोप लगाया था, और बाद में इस पूरी स्क्रिप्ट में घिरने और मंत्री सिंहदेव के कड़े रुख के चलते विधानसभा में माफ़ी तक मांगी थी. इसके बाद कांग्रेस विधायक बृहस्पत सिंह एक पत्रकार के सवाल पर खिन्न होकर उसके ज़वाब में सरगुजा के आदिवासी समाज के लिए अभद्र टिप्पणी की.