बेगुनाह को सजा-ए-मौत: लड़की से छेड़खानी करने पर पर रोका था, कातिल ने दोस्तों के साथ मिलकर मार डाला, गुमराह करने रची साजिश…

बलौदाबाजार। छत्तीसगढ़ के बलौदाबाजार से खौफनाक मर्डर मिस्ट्री सामने आई है. एक शख्स को लड़की से छेड़छाड़ करने वालों को मना करना भारी पड़ गया. छेड़छाड़ के आरोपी ने दोस्तों के साथ मिलकर उसे मौत के घाट उतार दिया. सीने में गहरे जख्म के निशान हैं.

दरअसल, लवन थाने इलाके में एक आरोपी लड़की से छेड़छाड़ कर रहा था, जिसे रामस्वरूप नाम का शख्स मना कर रहा था, छेड़छाड़ करने वाले को ये सब नहीं करने की समझाइश दे रहा था, लेकिन एक दिन बाद रामस्वरूप अपनी जान से हाथ धो बैठा.

कातिलों ने शख्स को मारने के बाद उसे एक्सीडेंट का रूप देने की साजिश रची, लेकिन उनकी प्लानिंग फेल हो गई. कातिलों ने पहले ही धमकी दी थी कि मार डालेंगे, तुझे देख लेंगे. इस तरह की धमकी देने के दूसरे दिन रामस्वरूप लवन गया था, जहां से उसे पकड़कर कॉलेज के सूनसान इलाके में ले गए, जहां मार डाला.

लवन पुलिस ने इस खूनी वारदात में मुख्य आरोपी सहित आठ लोगों को हिरासत में लिया है. कॉलेज के पास की घटना बताई जा रही है. गांव वालों ने बाकी आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर लवन चौकी में प्रदर्शन कर रहे हैं.

बता दें कि इन कातिलों ने वारदात को अंजाम देने के बाद शातिराना तरीके से बचने के लिए रास्ता निकाला था. इस प्लानिंग में मुख्य आरोपी सहित 8 लोगों के नाम निकलकर सामने आया है. इन आरोपियों से पुलिस पूछताछ कर रही है, जल्द खुलासा हो सकता है.