उत्तराखंड के एक बुजुर्ग दंपति अपने बेटा-बहू के खिलाफ अनोखी मांग के साथ कोर्ट पहुंच गए, पोता-पोती की चाहत ने उन्हें ऐसा करने को मजबूर किया. बुजुर्ग दंपति बेटा-बहू से उनकी संतान का सुख चाहते हैं. पोता हो या पोती, लेकिन दोनों मिलकर संतान को जन्म दें, वह भी एक साल के अंदर, नहीं करने पर 2.5-2.5 करोड़ मिलाकर कुल 5 करोड़ रुपए का हर्जाना भरें.

‘हमने अपने जीवनभर की कमाई बच्चों की पढ़ाई और उनका घर बनाने-बसाने में खर्च कर दी, अपने बेटे को ट्रेनिंग के लिए अमेरिका भेजा, घर बनाने के लिए बैंक से लोन लिया, अब हमारे पास कुछ नहीं. 2016 में बेटे की शादी की, बेटा-बहू की संतान का सुख भोगना चाहते हैं, लेकिन यह दोनों हमें यह खुशी नहीं दे रहे हैं. इसलिए, हमने अपने हक में खुशी और देखभाल मांगी है या नहीं मिलने पर 5 करोड़ की राशि की मांग रखी है.