बेमेतरा में आपस में ही भिड़ गईं नर्स,गुस्से में वैक्सीन से भरे डिब्बे को फेंका

छत्तीसगढ़ के बेमेतरा में वैक्सीन लगाने वाली 2 नर्स स्टोर रूम की चाबी को लेकर आपस में भिड़ गई हैं। दोनों चाबी एक-दूसरे के पास होने की बात कहकर विवाद करती रहीं। इस वजह से लोगों को वैक्सीन लगवाने घंटों इंतजार करना पड़ा है। दोनों के बीच विवाद इतना बढ़ गया कि एक नर्स ने तो वैक्सीन से भरे डिब्बे को ही जमीन पर फेंक दिया। हंगामे के कारण वैक्सीनेशन देर से शुरू हुआ और टीका लगवाने पहुंचे 120 लोगों में से 60 को बिना टीकाकरण के वापस लौटना पड़ा। मामला नवागढ़ ब्लॉक के सबसे बड़े ग्राम पंचायत टेमरी के शासकीय प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र का है। अब पूरे हंगामे का वीडियो भी वायरल है।