कुसमुंडा में बेराेजगारी से परेशान एक युवक ने अपने घर पर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। मामले में पुलिस मर्ग कायम कर जांच कर रही है। कुसमुंडा थाना के वैशालीनगर खम्हरिया निवासी 28 वर्षीय मुकेश यादव लाॅकडाउन में काम छूटने के बाद से बेराेजगार था। काम नहीं मिलने से वह परेशान था।
इससे रविवार शाम उसने अपने घर पर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। घटना की सूचना मिलने पर पुलिस माैके पर पहुंची, जहां मर्ग कायम कर पंचनामा कार्रवाई की गई। कुसमुंडा क्षेत्र में हाल के कुछ दिनाें में युवाओं के आत्महत्या की यह तीसरी घटना है। इससे पहले 5 सितंबर काे कबीर चाैक के पास पाली निवासी दिलहरण ने ससुराल में फांसी लगा ली थी। इसके अगले दिन 6 सितंबर काे विकासनगर में राम साहू नामक युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी।









