बैंकों ने फिक्स्ड डिपॉजिट की ब्याज दरों में किया बदलाव, जानें अब टाइम डिपॉजिट स्कीम या FD कहां निवेश करना रहेगा सही

knn24news/ हाल ही में पंजाब नेशनल बैंक (PNB), ICICI और एक्सिस बैंक ने फिक्स्ड डिपॉजिट (FD) पर मिलने वाले ब्याज में बदलाव किया है। इन बैंकों में आपको अधिकतम 5 से 6% तक का ब्याज मिल रहा है। अगर आपको FD पर इससे ज्यादा चाहिए तो पोस्ट ऑफिस की टाइम डिपॉजिट स्कीम में पैसा निवेश करना सही रहेगा। यहां हम आपको बता रहे हैं कि आपको कहां निवेश करने पर ज्यादा फायदा होगा।

टाइम डिपॉजिट स्कीम से जुड़ी खास बातें…

  • पोस्ट ऑफिस में फिक्स्ड डिपॉजिट अकाउंट कैश या चेक के माध्यम से कोई भी व्यक्ति खुलवा सकता है।
  • इंडिया पोस्ट के मुताबिक, चेक के मामले में सरकार के खाते में चेक की रकम आने की तारीख से ही अकाउंट खुला हुआ माना जाएगा।
  • इस खाते को किसी नाबालिग के नाम पर और दो वयस्कों के नाम पर (संयुक्त खाता) भी खोला जा सकता है।
  • पोस्ट ऑफिस में एफडी अकाउंट खुलवाने के लिए मिनिमम 1000 रुपए जमा करने होते हैं। इसकी कोई अधिकतम सीमा नहीं है।
  • पोस्ट ऑफिस टाइम डिपॉजिट अकाउंट 1 से 5 साल तक की अवधि के लिए 5.5 से 6.7% तक ब्याज दर की पेशकश करता है।
  • इस स्कीम के तहत सालाना आधार पर ब्याज दिया जाता है, लेकिन इसकी गणना तिमाही आधार पर की जाती है।

टाइम डिपॉजिट vs बैंकों की ब्याज दरें

1 साल की FD पर ब्याज

बैंकब्याज दर (% में)
पोस्ट ऑफिस5.50
एक्सिस5.15
PNB5.10
ICICI4.90

2 साल की FD पर ब्याज

बैंकब्याज दर (% में)
पोस्ट ऑफिस5.50
एक्सिस5.25
PNB5.10
ICICI5.00

3 साल की FD पर ब्याज

बैंकब्याज दर (% में)
पोस्ट ऑफिस5.50
एक्सिस5.40
PNB5.10
ICICI5.15

5 साल की FD पर ब्याज

बैंकब्याज दर (% में)
पोस्ट ऑफिस6.70
एक्सिस5.75
PNB5.25
ICICI5.35